बीजापुर। CG NEWS: उसुर विकासखंड के करेगुट्टा पहाड़ी की तलहटी से आई एक माँ की कृतज्ञता और भावनाओं ने सुशासन तिहार को एक यादगार क्षण में बदल दिया। ग़लगम गांव में आयोजित कार्यक्रम में जैसे ही 62 वर्षीय शम्मी दुर्गम को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपने पक्के घर की चाबी मिली, उनकी आंखें भर आईं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चाबी लेते समय शम्मी दुर्गम इतनी भावुक हो गईं कि उन्होंने स्नेहभरे हाथों से मुख्यमंत्री के गाल को छुआ और फिर उसी हाथ को अपने होंठों से लगाकर आशीर्वाद दिया—मानो कोई माँ अपने बेटे को दुआ दे रही हो। यह दृश्य केवल एक घर मिलने की ख़ुशी नहीं, बल्कि शासन और जनप्रतिनिधियों पर गहरे विश्वास और स्नेह का प्रतीक बन गया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी इस आत्मीय क्षण से भावविभोर हो गए। उन्होंने कहा, “यही वो विश्वास है, जिसके लिए हम जनता की सेवा कर रहे हैं। यह घर सिर्फ ईंट और सीमेंट से बना ढांचा नहीं, बल्कि एक माँ के सपनों की बुनियाद है।”
सुशासन तिहार के इस आयोजन में कई लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया गया, लेकिन शम्मी दुर्गम का यह मार्मिक क्षण लोगों के दिलों को छू गया। करेगुट्टा की इस माँ ने यह जता दिया कि सरकार की योजनाएं जब ज़मीन तक पहुँचती हैं, तो वे सिर्फ विकास नहीं, बल्कि विश्वास और अपनापन भी लेकर आती हैं।