CG NEWS:नवगुरुकुल फाउंडेशन और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से रायगढ़ की लड़कियों को तकनीकी शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने हेतु विशेष काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। यह काउंसलिंग रायगढ़ नगर निगम ऑडिटोरियम में आयोजित की गई, जिसमें करीब 700 छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान छात्राओं की ऑनलाइन और ऑफलाइन स्क्रीनिंग परीक्षा भी ली गई।
इस पहल के तहत 10वीं, 12वीं और कॉलेज में अध्ययनरत छात्राएं नवगुरुकुल संस्था के 18 माह के आवासीय कोर्स में हिस्सा लेंगी। चयनित 150 छात्राओं को अंग्रेजी, कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग जैसी आधुनिक तकनीकी स्किल्स सिखाई जाएंगी। उन्हें पढ़ाई के लिए लैपटॉप भी प्रदान किया जाएगा। कोर्स पूरा करने के बाद छात्राओं को रोजगार दिलाने में भी संस्था मदद करेगी। नवगुरुकुल फाउंडेशन देशभर में 9 सेंटरों के साथ कार्य कर रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ के रायपुर, जशपुर और दंतेवाड़ा शामिल हैं।
इस संस्था में प्रवेश हेतु एक ऑनलाइन और ऑफलाइन लिखित परीक्षा होती है, जिसके बाद दो चरणों में इंटरव्यू लिया जाता है। कार्यक्रम में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव ने भी भाग लिया और बच्चों से संवाद करते हुए नवगुरुकुल फाउंडेशन के उद्देश्यों की जानकारी दी। कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि कोई भी नई स्किल सीखने की तैयारी ही सबसे अहम स्किल है। जीवन में बदलाव के साथ खुद को ढालना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि अपवाद को उदाहरण नहीं बनाना चाहिए, हर किसी को मेहनत से सफलता मिलती है। कार्यक्रम में वीडियो प्रजेंटेशन के जरिए छात्राओं को यह दिखाया गया कि किस तरह अन्य छात्राएं नवगुरुकुल से शिक्षा लेकर प्रतिष्ठित संस्थानों में काम कर रही हैं। जिन छात्रों ने पहले कई प्रयासों में असफलता पाई है, उनके लिए भी नवगुरुकुल एक नई उम्मीद बनकर सामने आया है। यह पहल न केवल छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने में भी सहायक सिद्ध होगी।