धमतरी। CG NEWS: ग्राम बलियारा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आवास संरक्षण कार्य के निरीक्षण पर पहुंचे सचिव के साथ मारपीट कर दी गई। घटना के बाद सचिव संघ में भारी आक्रोश है और संघ के प्रतिनिधि शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। दरअसल, बीते बुधवार को सचिव कृष्ण साहू बलियारा गांव में आवास कार्य की निगरानी करने पहुंचे थे। इसी दौरान गांव के धनंजय दास मानिकपुरी ने भूमिहीनों को पैसा न मिलने की बात को लेकर उनसे बहस शुरू कर दी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। सचिव कृष्ण साहू ने बताया कि आरोपी ने न सिर्फ हाथापाई की, बल्कि पत्थर उठाकर मारने की कोशिश भी की। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया। सचिव का कहना है कि उन्होंने घटना की शिकायत थाने में की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई की मांग को लेकर सचिव संघ के सदस्य एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की मांग की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
सचिव संघ ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।