रायगढ़। CG NEWS: बेलादुला स्थित ऐतिहासिक नीलमाधव गोपाल जी मंदिर प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का समापन शुक्रवार को भव्य हवन-पूजन और भंडारे के साथ हुआ। यह आयोजन नागा महंत बाबा बलदेव दास जी महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष किया जाता है।
गौरतलब है कि यह मंदिर वर्ष 1883 में स्थापित किया गया था, जिसकी समृद्ध परंपरा आज भी जीवंत है। अब तक यहां पांच महंतों ने सेवा दी है पहले बाबा महंत मथूरा दास जी, दूसरे महंत महाबीर दास जी, फिर महंत रामदास जी, चौथे महंत बलदेव दास जी महाराज और वर्तमान में महंत राम गोपाल दास जी मंदिर की व्यवस्था देख रहे हैं। इस वर्ष के भागवत कथा महायज्ञ में मध्यप्रदेश के चित्रकूट से पधारीं पूज्य साध्वी दीदी प्रज्ञा भारती जी ने कथा वाचन किया। पूरे सात दिनों तक चले इस धार्मिक अनुष्ठान में बेलादुला सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। साध्वी दीदी की भक्ति भाव से ओतप्रोत वाणी और गूढ़ आध्यात्मिक व्याख्यानों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। आयोजन के अंतिम दिन शुक्रवार को विधिवत हवन-पूजन किया गया। इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों से पधारे संत-महंतों और साधुओं को श्रद्धापूर्वक भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराया गया। आयोजन के पश्चात मंदिर समिति द्वारा सभी संतों को दान-दक्षिणा देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धा, भक्ति और समर्पण का माहौल बना रहा। स्थानीय नागरिकों, भक्तों और सेवकों ने तन-मन-धन से सहयोग कर इस भव्य आयोजन को सफल बनाया। मंदिर समिति ने सभी सहयोगियों और भक्तों के प्रति आभार प्रकट किया और बताया कि अगले वर्ष भी इसी भव्यता के साथ भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।