नई दिल्ली। BIG NEWS : आम आदमी पार्टी के मौजूदा 15 पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इन्होंने नई पार्टी बनाी है। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में पहुंचे आम आदमी पार्टी के मौजूदा पार्षदों ने इस बात की जानकारी दी कि नई पार्टी का गठन किया है। इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी शुरू की है। अध्यक्ष मुकेश गोयल हैं।
बता दें कि मुकेश गोयल पहले कांग्रेस के नेता भी रह चुके हैं. बाद में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. आम आदमी पार्टी के नेता हेमचंद गोयल के नेतृत्व में ये थर्ड फ्रंट बनाया है.
इन पार्षदों ने दिया इस्तीफा
हेमचंद गोयल
हिमानी जैन
रूनाक्षी शर्मा
ऊषा शर्मा
अशोक पांडेय
राखी यादव
साहिब कुमार
राजेश कुमार
मनीषा किराना
सुमन अनिल राणा
दिनेश भारद्वाज
मुकेश कुमार गोयल
देवेंद्र कुमार
बता दें कि दिल्ली में पहले सत्ता गंवाने के बाद आम आदमी पार्टी में लगातार अब फूट पड़ती जा रही है. दिल्ली विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा था. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जैसे नेता भी हार गए थे. तब पार्टी नेताओं में निराशा का भाव था. उसके बाद से ही आम आदमी पार्टी में लगातार फूट पड़ रही है.