“तिरंगा यात्रा” केवल एक यात्रा नहीं, एक संदेश है कि, देश का हर एक नागरिक,देश की सेना के साथ है- अनुज
CG NEWS: आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम पंडरभठा में तिरंगा यात्रा निकाली गयी| तिरंगा यात्रा में शामिल हुए रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी, धरसींवा विधानसभा के लाडले विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा जी|ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और वीर जवानों शौर्य को नमन करते हुए रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से आज हम एकजुटता का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एक नई ऊंचाइयों को छू रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत का नया पैमाना तय किया जा रहा है जिसमें देश के दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है। हमारे सैनिकाें पर हमें पूरा विश्वास है उनके शौर्य और पराक्रम से हमारा देश सुरक्षित है। पहलगाम आतंकवादी हमला का जवाब ऑपरेशन सिंदूर हमारे अभिमान का प्रतीक है एवं माता बहनों की उजड़ी मांग के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
वही धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह धराशायी कर दिया। हम सभी अपनी सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हैं। आज का भारत नया भारत है, जो किसी भी दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है। हमें सर झुकाने की जरूरत नहीं होगी, हमारा डंका पूरी दुनिया में बजेगा। उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी की कुशल कूटनीति के कारण पूरे विश्व में देश का सम्मान बढ़ा है उन्होंने कह की आज के इस दौर में हमें अफवाहों से सचेत रहने की जरूरत है। हमें हमारी सेना एवं नेतृत्व में पूर्ण विश्वास है उनके हाथों में देश सुरक्षित है।राष्ट्र की सुरक्षा की जब भी बात आएगी हम सभी एक हैं। देश के, अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपनी सेना के साथ हैं। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा में सभी वर्गों के लोग, सेवानिवृत्त सैनिक, समाज सेवी संगठन, आम नागरिक, महिला एवं पुरुष, बच्चों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर एकजुटता, देशभक्ति, राष्ट्रीय गौरव का संदेश दिया है।
इस अवसर पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी एवं विधायक अनुज शर्मा जी ,जिला अध्यक्ष श्याम नारंग जी, पूर्व विधायक देव जी पटेल जी,जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल जी, उपाध्यक्ष संदीप यदु जी, दिलेंद्र यदु , दिनेश खुटे जी, गोविंद साहू जी, राकेश यादव जी, कृष्ण कुमार वर्मा जी, योगेश साहू जी, पुरषोत्तम यादव जी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे|