राजनांदगांव। CG NEWS: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राजनांदगांव शहर में जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया । इस आयोजन में शामिल होते हुए कांग्रेस के वक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर संविधान खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाया है।
कांग्रेस द्वारा रानांदगांव शहर के जय स्तंभ चौक में संविधान बचाओ रैली के अवसर पर सभा का आयोजन किया गया । इस सभा को कांग्रेस के विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया। पूर्व महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि भाजपा संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है। हमारा संविधान जाति धर्म से हटकर धर्मनिरपेक्षता पर बाबासाहेब अंबेडकर ने बनाया है । इस संविधान में सभी का हीत है । संविधान हमें मौलिक अधिकार देता है, जिसे छीनने की कोशिश भाजपा द्वारा की जा रही है । उन्होंने कहा कि हम लगातार संविधान बचाव रैली निकल रहे हैं।
कांग्रेस द्वारा आयोजित इस संविधान बचाओ रैली को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को कुचल रही है । शासकीय तंत्रों का दुरुपयोग कर रही है, विपक्ष को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान बचाओ अभियान चला रही है । आज जिला मुख्यालय में आयोजन है, इसके बाद प्रत्येक विधानसभा स्तर पर रैली आयोजित होगी ।
CG NEWS: कांग्रेस ने निकाली संविधान बचाओ रैली, भाजपा पर लगाया आरोप
