CGNEWS: पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में रायगढ़ जिला का धरमजयगढ़ ब्लॉक इन दिनों सरकार द्वारा चलाई जा रही सार्वजनिक खाद्य वितरण योजना में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में है। आएदिन धरमजयगढ़ ब्लॉक के ग्रामीण शासकीय राशन दुकान में राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर धरमजयगढ़ से रायगढ़ तक अधिकारियों से गुहार लगा रहे है और बोल रहे है कि राशन दुकान संचालक द्वारा राशन नहीं देने से कई परिवार ऐसे है कि उनके सामने भूखे रहने की भी नौबत तक आ चुकी है।
आपको बतादे की शुक्रवार को धरमजयगढ़ की जबगा पंचायत के शासकीय राशन दुकान मां अम्बे महिला कल्याण समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह और सचिव शेष कुमार साहू के विरूद्ध 88,854 रुपए की राशन घोटाले को लेकर धरमजयगढ़ एसडीएम धनराज मरकाम द्वारा धरमजयगढ़ खाद्य निरक्षक सुधारानी चौहान को एफआईआर दर्ज कराने को लेकर आदेश निकाला गया था जिसके बाद धरमजयगढ़ थाना में समिति के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया।
धरमजयगढ़ पुलिस भगवान सिंह और शेष कुमार साहू दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।