CGNEWS: बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित जिला कार्यालय के सभाकक्ष में रजिस्ट्री की दस नई क्रांतियों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों, अधिवक्ता, मीडिया प्रतिनिधि एवं अधिकारी- कर्मचारी शामिल हुए। कार्यशाला को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार अच्छी नीति लेकर आई है। आगे उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री की 10 क्रांतियों से आमजनों एवं किसानों को लाभ मिलेगा, रजिस्ट्री, नामांतरण में जो समस्या आती थी उसे दूर करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 10 क्रांति लाई है जिससे पारदर्शी ढंग से रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण होगा। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स ने जानकारी दी।
वित्तमंत्री ने कहा कि रजिस्ट्री की 10 क्रातियों से सम्पूर्ण प्रक्रिया में सरल व सुगमता आयेगी। रजिस्ट्री प्रक्रिया को पेपरलेस एवं कैशलेस बनाते हुए 10 नवाचारों को लागू किया गया है, जिससे आमजन को समय की बचत होगी। आपसी समन्वय के साथ इन नवाचारों को प्रभावी रूप से लागू करें, ताकि इनका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। ये नई डिजिटल और सरल प्रक्रियाएं नागरिकों को अधिक सुविधा, पारदर्शिता और दस्तावेजों की सुरक्षा प्रदान करेंगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि इन तकनीकी उपायों से फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार पर भी प्रभावी रोक लगेगा, जिससे पारदर्शी ढंग से रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण होगा।