जगदलपुर। CG NEWS : बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में रविवार को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्थानीय सर्किट हाउस में मीडिया से परिचर्चा का आयोजन किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री में नक्सली संगठनों की स्थिति और आत्म समर्पित नक्सलियों के पुनर्वास के विषय में जानकारी दी।
परिचर्चा के दौरान विजय शर्मा ने बताया कि सुकमा जिले के बड़े शेट्टी गांव ने खुद को नक्सली मुक्त घोषित कर दिया है जिसकी वजह से भाजपा सरकार ने अपनी घोषणा के अनुरूप गांव के विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रूपये की राशि की ग्राम पंचायत को प्रदान की है।
विजय शर्मा ने कहा कि नक्सली लगातार आम आदिवासियों को अपना निशाना बनाते रहे हैं, उन्होंने चिंगावरम की घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे नक्सलियों ने यात्री बस को निशाना बनाकर 16 ग्रामीणों बारूदी विस्फोट से उड़ा दिया था।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने गांव वालों से अपील की है कि वह सामंजस्य से गांव से जो भी लोग नक्सलिज्म मूवमेंट जुड़े हैं उनसे चर्चा कर उन्हें वापस लौटने के लिए प्रेरित करें।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारों से वार्ता करने को तैयार है पर नक्सली किस विषय पर वार्ता करना चाहते हैं इसका मसौदा उन्हें प्रस्तुत करना होगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सली हथियार छोड़े तो सरकार उनके पुनर्वास के लिए तैयार है उन्होंने कहा कि नक्सली घटनाओं में हुए FIR को भी सरकार वापस लेने को तैयार है लेकिन इसके लिए नक्सलियों को अपने हथियार डालने होंगे।
विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलियों के बड़े लीडरों के बच्चे तो विदेशों में शिक्षा ले रहे हैं परंतु वह बस्तर के आदिवासियों को और उनके बच्चों को प्राइमरी और मिडिल स्कूल तक भी पढ़ने देना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि बस्तर में 200 से अधिक स्कूलों को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया है।