CG NEWS: बरसात के मौसम से पहले ही बावली कुआं मोहल्ला के रहवासियों की चिंता बढ़ गई है। क्षेत्र के ठीक बगल में स्थित डबरी हर साल बारिश में जलजमाव और बाढ़ जैसे हालात पैदा कर देती है। इस बार भी यदि समय रहते नाला निर्माण नहीं हुआ, तो पूरा मोहल्ला जलमग्न हो सकता है। इसी चिंता के साथ मोहल्लेवासियों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर आयुक्त से मुलाकात की और नाला निर्माण की मांग दोहराई।
स्थानीय निवासी बताते हैं कि डबरी पिछले 20 वर्षों से बारिश के दिनों में परेशानी का कारण बनती रही है। हर साल घरों में पानी भर जाता है, सड़कों पर कीचड़ और गंदगी फैल जाती है, जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए जरूरी है कि डबरी का पानी निकासी के लिए उचित नाले का निर्माण किया जाए। इस बार डबरी को पाटने का कार्य तो प्रारंभ हो गया है, लेकिन इससे एक और विवाद खड़ा हो गया है। अब कई लोग इस डबरी पर अपने पट्टे की जमीन होने का दावा कर रहे हैं। मोहल्लेवासियों का कहना है कि जब बीते दो दशकों में कोई सामने नहीं आया, तब अब जमीन का मालिकाना हक जताने का कोई औचित्य नहीं है। क्षेत्रवासियों ने नगर निगम से आग्रह किया है कि डबरी पटान के बाद नाले का निर्माण अनिवार्य रूप से कराया जाए। साथ ही जिन लोगों की जमीन होने का दावा है, पहले उनके पट्टों की सघन जांच कराई जाए और यदि वैध पाया जाए तो पटान में आने वाला खर्च उन्हीं पट्टाधारकों से वसूला जाए। नगर निगम आयुक्त ने समस्या की गंभीरता को समझते हुए शीघ्र ही स्थल निरीक्षण और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब मोहल्लेवासियों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मानसून आने से पहले नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ होता है या नहीं। यदि नहीं, तो इस बार भी बारिश में बावली कुआं मोहल्ला जलसंकट का सामना करेगा।