CG NEWS: रायगढ़ चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के मोदी नगर में निजी जमीन पर भवन निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। यहां नगर निगम द्वारा छुट्टी के दिनों में भी काम जारी रखा गया है, जिससे पीड़ित परिवार में रोष व्याप्त है। मामला उस समय तूल पकड़ गया जब कलार समाज भवन के पीड़ित परिवार ने निर्माण कार्य पर स्टे आदेश लेकर कार्य रुकवाया।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि जिस भूमि पर भवन का निर्माण किया जा रहा है, वह उनकी पुश्तैनी संपत्ति है। हालांकि, राजस्व विभाग के आरआई और पटवारी ने उक्त जमीन को शासकीय भूमि घोषित कर दिया है। इस निर्णय पर परिवार ने कड़ी आपत्ति जताई है और कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन देकर न्याय की मांग की है। पीड़िता युवती ने बताया कि पूर्व में भी गौंड समाज ने बड़े रामपुर क्षेत्र में भवन निर्माण के लिए पूर्व अध्यक्ष के नाम से अनुमति पत्र बनवाकर भूमि प्राप्त की थी। अब एक बार फिर इसी प्रकार की प्रक्रिया अपनाकर निजी जमीन पर निर्माण कराया जा रहा है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पूर्व पार्षद के कार्यकाल में भी कई अनियमितताएं हुई थीं, और अब वर्तमान पार्षद द्वारा विभिन्न समाजों से पैसे लेकर विवादित भूमि पर कब्जा कराने का काम किया जा रहा है। विवाद के बीच नगर निगम का रवैया भी सवालों के घेरे में है। जिम्मेदार अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं, जिससे मामला और अधिक संदेहास्पद बनता जा रहा है। छुट्टी के दिन भी निगम द्वारा निर्माण जारी रखना इस बात का संकेत है कि पूरा मामला दबाव में किया जा रहा है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके और न्याय मिल सके।