CG NEWS: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रजिस्ट्री कानून में किए गए महत्वपूर्ण बदलावों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए सारंगढ़ में कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उप पंजीयक सारंगढ़ के तत्वावधान में जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुआ।
कार्यशाला की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। उप पंजीयक ने बताया कि अब रजिस्ट्री में आधार आधारित प्रमाणीकरण, ऑनलाइन सर्च व डाउनलोड, डिजीलॉकर, घर बैठे रजिस्ट्री और स्वतः नामांतरण जैसी 10 नई सुविधाएं शुरू की गई हैं। कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने कहा कि अब रजिस्ट्री की प्रक्रिया सरल, पारदर्शी और डिजिटल हो गई है। पहले फर्जी रजिस्ट्री को रद्द कराने में वर्षों लगते थे, अब महानिरीक्षक पंजीयक को इसे निरस्त करने का अधिकार मिलेगा। रजिस्ट्री के तुरंत बाद नामांतरण भी स्वतः हो जाएगा।कार्यशाला में बताया गया कि अब स्टांप व पंजीयन शुल्क का एकीकृत कैशलेस भुगतान क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, गूगलपे आदि माध्यम से किया जा सकता है। पंजीकरण की पूरी जानकारी व्हाट्सएप पर मिलेगी और दस्तावेज डिजीलॉकर में संरक्षित रहेंगे। इस प्रशिक्षण के माध्यम से नागरिकों, वकीलों और अन्य हितधारकों को डिजिटल रजिस्ट्री प्रक्रिया की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विभागीय वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से सभी 10 सुविधाओं को विस्तार से समझाया गया।