रायगढ़। CG : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में टीकाकरण के बाद 5 वर्षीय बच्ची की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। बच्ची के शरीर में फोड़े निकल आए हैं और आंखों में भी रिएक्शन हुआ है। पिछले 15 दिनों से बच्ची का इलाज रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। अब उसे रायपुर रेफर किया गया है।
आंगनबाड़ी केंद्र में लगाया गया टीका
सक्ती के ग्राम बांधापाली निवासी रामकुमार बघेल की पोती मानवी को 15 अप्रैल को आंगनबाड़ी केंद्र में टीका लगाया गया था। एएनएम वेदमति चौहान ने टीका लगाया, जिसके बाद बच्ची को रिएक्शन हुआ। टीकाकरण के समय आरएचओ संजय सोनवानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधाबाई बघेल, मितानीन गीता बाई महेश्वरी और अन्य स्टाफ मौजूद थे।
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
पिछले 15 दिनों से बच्ची का इलाज रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। अब उसे रायपुर रेफर किया गया है। परिजनों की शिकायत के बाद कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित की है और जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
यहां बड़ी बात यह सामने आई कि टीका लगाने के बाद मार्केट से सिरप लेकर बच्ची को पिलाया गया है। इससे उसके शरीर में इंफेक्शन होना बताया जा रहा है। बच्ची की आंखों में भी संक्रमण हुआ है।
बाहर से जो दवा लाए वह संदिग्ध
एसडीएम, डभरा बालेश्वर राम ने बताया कि मासूम को टीका लगने के बाद मासूम को कुछ और दिक्कत हुई। इसके चलते उसके परिजनों ने मार्केट से सिरप लाकर पिलाया है। सिरप संदिग्ध लग रहा है। इस बात की पुष्टि के लिए जांच टीम ने संबंधित मेडिकल स्टोर संचालक को तलब किया गया है। दवा को जांच के लिए लैब भेजा गया है। शनिवार को मामले की दिनभर जांच चली।