रायपुर। GRAND NEWS सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छग रीजन एवं यूनियन क्लब रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में रायपुर के यूनियन क्लब में 18 मई से 15 जून तक मेगा समर कैंप का आयोजन सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है। इसका उद्घाटन शदाणी दरबार के संत डॉ. युधिष्ठिर लाल ने किया। वहीं इस अवसर पर विधायक सुनील सोनी, विधायक पुरंदर मिश्रा, पूर्व विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, पार्षद एमआईसी मेंबर अमर गिदवानी, जी एस बांबरा, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थौरानी के भाई राज थौरानी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ रीजन के अध्यक्ष ललित जैसिंघ, यूनियन क्लब के अध्यक्ष एवं छग टेनिस संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा समेत शहर के कई सामाजिक एवं खेल संगठन के पदाधिकारी इस आयोजन में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। यूनियन क्लब, सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई और खेल संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का सम्मान किया।
श्री संत युधिष्ठिर जी ने कहा कि यूनियन क्लब और सिंधी काउंसिल आफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा यूनियन क्लब में एक माह का समर कैंप आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को निखारने का मौका मिलेगा।
सिंधी काउंसिल ऑफ़ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा कि यूनियन क्लब में सन 2000 से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जो निरंतर जारी है। इस समर कैंप में हर वर्ग के बच्चे शामिल होते है और प्रशिक्षण लेकर पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करते है। यह मेगा खेल प्रशिक्षण शिविर 18 मई से 15 जून तक आयोजित किया जा रहा है जिसमे स्विमिंग, टेनिस , टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बिलियर्ड्स के खेलों का प्रशिक्षण शहर के उदीयमान खिलाड़ियों को दिया जायेगा।
यूनियन क्लब के अध्यक्ष श्री होरा ने कहा कि आज यूनियन क्लब में मेगा समर कैंप का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्घाटन संत युधिष्ठिर जी और विधायक सुनील सोनी और विधायक पुरंदर मिश्रा ने किया। श्री होरा ने आगे कहा कि आज के डिजिटल युग में बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर शारीरिक दक्षता बढ़ाने और उन्हें प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से यह मेगा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आभार जताता हूं। इस समर कैंप में 8 साल से लेकर 14 साल के बच्चे प्रशिक्षण लेकर अपनी प्रतिभा निखारते है, कैंप का मुख्य उद्देश्य आज के डिजिटल युग में बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर शारीरिक दक्षता बढ़ाने और उन्हें प्रशिक्षण देना है। वहीं श्री होरा ने आगे कहा कि यूनियन क्लब की आकृषि कश्यप ने यूनियन में प्रशिक्षण लिया था और आज वह इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखा रही है।
विधायक सुनील सोनी ने कहा कि “समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। आज के समय में जब बच्चे मोबाइल और इंटरनेट की दुनिया में उलझे रहते हैं, ऐसे आयोजन उन्हें एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करते हैं। यूनियन क्लब और सिंधी काउंसिल का यह प्रयास सराहनीय है।”
विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि “इस प्रकार के कैंप न केवल खेल प्रतिभाओं को तराशते हैं, बल्कि बच्चों में अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं। मैं अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा एंव आयोजकों को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आने वाले वर्षों में यह आयोजन और भी भव्य रूप लेगा।”
इस अवसर पर सुनील कुकरेजा, तेज कुमार बजाज, धनेश मटलानी, संजय डरेरा, चंदर जैसिंघ, राजेश रेलवानी, रितेश वाधवा, चंदर देवनी, विजय खेमानी, बबला होतवानी, महेश खिलानी मौजूद रहे।