कोरबा। CG : जिले के दादर खुर्द निवासी सकाराम की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक, सकाराम मुड़ापार बाजार से सब्जी खरीदकर लौटे थे। घर पहुंचने के बाद जब वे झोले को रखने लगे, तो उसमें करैत सर्प दिखाई दिया। यह नज़ारा देख घरवालों के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि जहरीला करैत सर्प सब्जी के साथ झोले में आ गया था। आनन-फानन में स्नेक कैचर को बुलाया गया, जिसने सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। समय पर सजगता ने एक बड़ी अनहोनी को होने से बचा लिया।