रायपुर। CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में आज आंधी तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज राजधानी रायपुर समेत सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली, तेज हवा, आंधी और बारिश की संभावना जताई है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई है। जिसमें बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, बालोद, धमतरी और गरियाबंद के लिए ऑरेंज अलर्ट और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।