रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी के सदर बाजार में सराफा कारोबारी की पत्नी का शव रविवार को फंदे पर लटका मिला। जबकि पांच दिन पहले मृतका के 12 साल के बेटे की भी मौत हुई थी। मौके पर साथ में एक सुसाइड लेटर भी मिला है। मृतका के परिजन इसको लेकर कई तरह आरोप लगा रहे हैं। बेटे की मौत पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, सराफा कारोबारी प्रवाल सोनी की पुरानी बस्ती में ज्वेलरी शॉप है। करीब 18 साल पहले उनका विवाह तखतपुर निवासी सोना सोनी से हुआ था। मृतका के दो बेटे हैं। एक की उम्र 12 और दूसरा 14 वर्ष का है। कुछ दिन पहले छोटे बेटे की मौत हुई, जिसका कारण फ़ूड पॉइज़गिं बताया जा रहा है। हालांकि अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
बच्चे की मौत के बाद मृतका के मायके पक्ष से उनके भाई और अन्य परिजन रायपुर पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात मृतका ने बताया था कि बेटे का अंतिम संस्कार कार्यक्रम पूरा होने के बाद वो वापस तखतपुर आएंगे, लेकिन रविवार सुबह अचानक सोना सोनी का शव घर से सबसे ऊपर स्टोर रूम में लटका मिला। उधर, मृतका के भाई ने आरोप लगाते हुए बताया है कि पांच दिन पहले उनके भांजे का रात में पेट खराब हुआ और सुबह मृत मिला।
उसके जीजा शराब पीते थे, मारपीट करते और किसी तंत्र-मंत्र वाले व्यक्ति से उनकी पहचान थी। इसको लेकर शक जताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे का कारण तंत्र- मंत्र तो नहीं ? हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि बेटे के जाने के सदमे में भी मां ने फांसी लगा ली हो सकती है। पुलिस के अनुसार मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। छोटे बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य पहलुओं की भी जांच की जाएगी।
सुसाइड नोट में लिखा- छोटू के पास जा रही हूं..पुलिस में मिली जानकारी के मुताबिक, सराफा कारोबारी की पत्नी का एक पन्ने का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पांच दिन पहले मृत 12 साल के छोटे बेटे की मौत का जिक्र करते हुए लिखा कि- …मैं छोटू के पास जा रही हूं। उसने 14 वर्षीय बड़े बेटे के लिए लिखा कि आप अपने मामा के पास रहना….। सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच करवाई जाएगी।