पिंटू दुबे, बिलासपुर। CG Crime : बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी इलाके में सोमवार सुबह एक खौफनाक वारदात ने सनसनी मचा दी। मुक्तिधाम के पास खून से सना शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान शिवा नायक के रूप में हुई है, जो पेशे से भिक्षुक था और लंबे समय से नशे की लत का शिकार था। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह हत्या नशे को लेकर हुए विवाद के चलते की गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
शिवा नायक सिरगिट्टी मुक्तिधाम के पास एक झोपड़ी में अकेला रहता था और स्थानीय लोगों के मुताबिक वह खुद भी नशे के सामान की खरीद-फरोख्त में लिप्त था। सोमवार सुबह उसका शव खून से लथपथ हालत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
जांच के दौरान शक इलाके के दो युवकों मिनी बस कंडक्टर फुलवा और उसके साथी सोनू पर गया, जो अक्सर मृतक के साथ देखे जाते थे। पुलिस ने दोनों को नया बस स्टैंड के पास से हिरासत में लिया।
पूछताछ में शुरुआत में दोनों ने इनकार किया, लेकिन सख्ती से पूछताछ में उन्होंने हत्या की बात स्वीकार ली। आरोपियों ने बताया कि रविवार रात वे नशा करने शिवा के पास गए थे। किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर उन्होंने पत्थर से हमला कर उसकी जान ले ली।
इस जघन्य हत्याकांड के बाद सिरगिट्टी इलाके में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बन्नाक चौक और आसपास के इलाकों में खुलेआम नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं, जिससे क्षेत्र अपराधियों और नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।