गरियाबंद। CG Crime : “नया सवेरा अभियान” के तहत अवैध शराब कारोबार पर लगातार शिकंजा कसते हुए देवभोग पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए देवभोग थाना पुलिस ने उड़ीसा प्रांत में निर्मित 8.640 लीटर अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 48 नग मेक डावल नंबर-01 ब्रांड की विस्की बरामद की गई है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 8640 रुपये आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार, 20 मई 2025 को मुखबिर से थाना प्रभारी देवभोग को सूचना मिली कि ग्राम गोहरापदर निवासी परदेशी यादव ग्राम तेतलखुंटी के नीलगिरी प्लांट के पास अवैध शराब बिक्री के इरादे से ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को धर दबोचा।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम परदेशी यादव पिता छगनलाल यादव (उम्र 22 वर्ष), निवासी ग्राम गोहरापदर थाना देवभोग, जिला गरियाबंद बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 48 बोतलें (प्रत्येक 180ml) विदेशी शराब पाई गई, जो उड़ीसा राज्य में निर्मित थी और यहां बिना वैध लाइसेंस के बेची जा रही थी।
शराब रखने और बेचने के संबंध में वैध कागजात माँगे जाने पर आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 139/2025 दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
जप्त सामग्री:
• 48 नग मेक डावल नंबर 01 विस्की (उड़ीसा निर्मित)
• कुल मात्रा: 8.640 बल्क लीटर
• अनुमानित कीमत: ₹8640
गिरफ्तार आरोपी:
• परदेशी यादव, पिता छगनलाल यादव, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम गोहरापदर, थाना देवभोग
इस कार्रवाई में देवभोग थाना पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की तत्परता और सतर्कता की सराहना की है। गरियाबंद पुलिस ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अवैध कारोबारियों पर आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।