सारंगढ़। CG NEWS: जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने शुक्रवार को सारंगढ़ के शासकीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल की ओपीडी, आईपीडी, दवा वितरण कक्ष, प्रयोगशाला, एनआरसी सेंटर, कैंटीन, अतिथि कक्ष समेत विभिन्न विभागों का गहन अवलोकन किया।
कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने सबसे पहले दवा वितरण कक्ष पहुंचकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया और मरीजों को समय पर दवाएं मिल रही हैं या नहीं, इसकी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने डॉक्टरों, टेक्नीशियनों और नर्सों से बातचीत कर उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सामान्य जांच, भर्ती मरीजों की देखभाल और उपचार की प्रक्रिया को लेकर विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती 4 मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं जैसे भोजन, सफाई, और सोने की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। खासतौर पर खून की कमी से ग्रस्त एक बालिका से बातचीत कर उन्होंने पूछा कि वह किस कक्षा में पढ़ती है, हॉस्टल में रहती है या नहीं, वहां के भोजन की व्यवस्था कैसी है और फिर खून की कमी कैसे हो गई। उन्होंने डॉक्टर से यह भी पूछा कि बालिका को कौन सा ब्लड ग्रुप चढ़ाया जा रहा है। इस मौके पर अस्पताल की डेंटल यूनिट की डॉ. इंदु सोनवानी ने कलेक्टर को जानकारी दी कि अस्पताल में ओरल, केविटी समेत तम्बाकू से जुड़ी बीमारियों का इलाज किया जाता है और कोटपा एक्ट के तहत जनजागरूकता का भी कार्य हो रहा है। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने अंत में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम में किसी भी मरीज को परेशानी न हो, इसके लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।