रायगढ़। CG NEWS: जिले में थाना प्रभारियों के तबादले का असर अब साफ नजर आने लगा है। खासकर जूटमिल और चक्रधर नगर थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर पुलिस ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। वहीं कोतवाली थाना और कोतरा रोड थाना पुलिस की बात की जाए तो इन दोनों थाना में शराबियों को पकड़ने का आदेश मिलने या प्रकरण की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता पड़ने पर ही कार्रवाई देखी जाती है।
वर्तमान में देखा जा रहा है कि जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा, नशाखोरी, शराब और गांजा बिक्री के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। हर दिन शाम होते ही टीआई आहेर अपनी टीम के साथ संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर शराबियों और नशेड़ियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। इससे असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है। वहीं, चक्रधर नगर थाना प्रभारी अमित शुक्ला भी सख्ती बरतते नजर आ रहे हैं। वे प्रतिदिन हेमू कालाणी चौक, मरीन ड्राइव, पंजरी प्लांट चौक, चक्रधर नगर, बोईरदादर और पहाड़ मंदिर क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। इन इलाकों में सड़क किनारे चौक चौराहों पर बैठकर नशा करने वालों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जा रही है। लगातार हो रही इस पुलिसिया सख्ती से क्षेत्र में नशेड़ियों और अवैध काम करने वालों के बीच खौफ का माहौल है। दोनों थाना प्रभारियों की सक्रियता से स्थानीय लोगों में भी संतोष है और वे उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में क्षेत्र से अवैध गतिविधियां पूरी तरह समाप्त हो जाएंगी। कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित रामनिवास टाकीज चौक के आसपास बड़ी संख्या में नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है लेकिन कार्रवाई नहीं होने से स्थिति जस की तस है उसी प्रकार कोतरा रोड थाना क्षेत्र स्थित कोकड़ी तराई शराब दुकान के चारों ओर और सड़क पर शराब पीकर झगड़ा लडाई करते नशेड़ियों को हमेशा देखा जाता है लेकिन कार्रवाई नहीं होती है।