रायगढ़। CG NEWS: प्रदेश में शराबबंदी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार आवाजें उठ रही हैं। इसी क्रम में आज बांगुरसिया गांव की महिलाओं ने कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचकर गांव में शराब बिक्री और सेवन पर रोक लगाने की मांग की।महिलाओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि गांव में शराब के कारण सामाजिक वातावरण प्रभावित हो रहा है और घरेलू हिंसा जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। महिलाओं ने कहा कि वे अब इस बुराई को जड़ से खत्म करना चाहती हैं, और इसके लिए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपेक्षा रखती हैं।
गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने का वादा किया था। हालांकि, सत्ता में आने के बाद इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए, जिससे प्रदेश में कई स्थानों पर विरोध के स्वर सुनाई देने लगे हैं। भाजपा भी इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरती रही है।रायगढ़ जिले में यह पहला मौका नहीं है जब महिलाएं शराबबंदी की मांग को लेकर सामने आई हों। जनदर्शन कार्यक्रम में अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं इस मुद्दे को उठाती रही हैं, जो यह दर्शाता है कि अब समाज में इस मुद्दे को लेकर जागरूकता और एकजुटता बढ़ रही है।
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की मांग एक बार फिर जोर पकड़ती नजर आ रही है, और इस बार इसकी कमान संभाली है गांव की महिलाओं ने। रायगढ़ जिले के बांगुरसिया गांव की दर्जनों महिलाएं आज जनदर्शन में पहुंचीं और उन्होंने गांव में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।महिलाओं ने कहा कि गांवों में शराब एक सामाजिक अभिशाप बन चुकी है। इसका सबसे अधिक प्रभाव महिलाओं और बच्चों पर पड़ता है। “शराब पीता है पुरुष, लेकिन उसका दुष्परिणाम पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है, खासकर महिलाओं को। नशे की वजह से घर में झगड़े होते हैं, आर्थिक स्थिति खराब होती है, और बच्चों की पढ़ाई तक प्रभावित होती है।पूर्व में कई जनदर्शन कार्यक्रमों और प्रशासनिक बैठकों में रायगढ़ और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं शराबबंदी की मांग उठा चुकी हैं। यह मांग अब आंदोलन का रूप लेने लगी है।ग्रामीण महिलाओं की यह लड़ाई केवल शराब के खिलाफ नहीं, बल्कि एक सामाजिक चेतना और पारिवारिक सुख-शांति के लिए है। यह आवाज अब धीरे-धीरे पूरे जिले में फैल रही है। देखना होगा कि शासन-प्रशासन इस पहल को कितनी संवेदनशीलता से लेता है।