नारायणपुर। CG : प्रदेश में जनसमस्याओं पर त्वरित सुनवाई करने और मांगो को पुरा करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर पूरे प्रदेश में 8 अप्रैल से 31 मई तक तीन चरणों में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी मे जिले के ग्राम हलामीमुंजमेटा में आयोजित समाधान शिविर आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए एक प्रभावी पहल साबित हुआ। इस शिविर के माध्यम से पूनम, फुलदई, फोहडी सलाम, रनोती, सुकमती कोवाची एवं शशि किरण साहू को उनके अधिकार का लाभ मिला और उनकी समस्या का तत्काल समाधान हुआ। हितग्राहियों ने बताया कि उन्होंने सुशासन तिहार में राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था।
समाधान शिविर में जिला प्रशासन ने उनकी मांग को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उनका राशन कार्ड बनाकर उन्हें शिविर में वितरण किया गया। यह उनके जीवन में एक बड़ी राहत लेकर आया, क्योंकि अब वे शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगें तथा अब राशन के लिए हमे भटकना भी नहीं पड़ेगा, राशन कार्ड के माध्यम से हमें प्रतिमाह 35 किलो चावल मिलने से हमारे जीवन में एक खुशहाली लेकर आई है। हमारे परिवारे के सभी सदस्यों ने सुशासन तिहार के माध्यम से राशन कार्ड मिलने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन चरितार्थ हो रहा है।
हितग्राहियों ने इस सुविधा के लिए जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर न केवल जरूरतमंदों को राहत प्रदान करते हैं, बल्कि शासन और आम जनता के बीच विश्वास का पुल भी बनाते हैं।