मोहम्मद उस्मान सैफी, रायपुर। Raipur Video : राजधानी से लगे धरसींवा के सारागांव मुख्य मार्ग पर स्थित ज्योति मसीह पोल्ट्री फॉर्म है, ग्राम पंचायत कुरुद सिलयारी में लगातार आवारा कुत्तों का दहशत है। आपको बताते चलें कि यह कोई नई बात नहीं है इससे भी पूर्व में भी आवारा कुत्तों के नाम से ग्रामीण राहगीरों को कई बार इस घटना का सामना करना पड़ा है।
वहीं आज सवेरे ग्रामीण अपने काम के लिए निकले हुए थे तभी मेन रोड सिलयारी में ज्योति मसीह पोल्ट्री फार्म की ऑनर सुबह अपने आवारा कुत्तों का झुंड लेकर रोड पर टहल रहीं थीं। तभी कुत्तों का झुंड राहगीरों पर अटैक कर दिया। जिसका स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया। तभी पोल्ट्री फार्म के ऑनर ने वीडियो बनाने वाले राहगीरों को अश्लील गाली गलौज कर अपने कुत्तों से अटैक करवा दिया, जिससे कि दो से तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलयारी लाया गया। इस घटना की जानकारी पुलिस चौकी सिलयारी को दी गई जिसकी विवेचना सिलयारी पुलिस कर रही है और ग्रामीणों को कार्यवाही के लिए अस्वस्थ किया गया।
आपको बता दें कि आप वीडियो में देख सकते हैं किस प्रकार एक महिला द्वारा ग्रामीणों पर अभद्रता की हदें पार करती दिखाई दे रहा हैं। वही ग्रामीणों को कुत्तों द्वारा भयानक तरीके से कटवा दिया गया है, जो स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इस घटना का मुख्य कारण यह है कि पोल्ट्री फार्म में रोज आवारा कुत्तों को मांस व अड्डे तथा वेस्ट नॉनवेज के सेवन के कारण हमेशा आवारा कुत्तों का झुंड रोड पर रहे रहते हैं और राहगीरों को अपना शिकार बनाते रहते हैं !