गरियाबंद। जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने गरियाबंद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में देवभोग पुलिस ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ‘खुड़खुड़िया’ नामक जुआ खेला रहे दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 3990 रुपये नकद और जुआ खेलने का साजो-सामान बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गरियाबंद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अवैध शराब, गांजा तस्करी, सट्टा एवं जुआ जैसी गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। इसी निर्देश के पालन में 19 मई 2025 को देवभोग थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धुंगियामुड़ा निवासी देवी सिंह सोरी और लक्ष्मीदास नेताम दो अलग-अलग स्थानों पर खुड़खुड़िया जुआ खेलाकर लोगों से अवैध रूप से धन अर्जित कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने स्टाफ और गवाहों के साथ दोनों स्थानों – ग्राम मुरलीगुड़ा डोंगरीपारा व ग्राम धुंगियामुड़ा – पर दबिश दी, जहाँ घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम देवी सिंह सोरी (50 वर्ष) और लक्ष्मी दास नेताम (45 वर्ष) निवासी धुंगियामुड़ा थाना देवभोग बताया।
तलाशी लेने पर दोनों के पास से संयुक्त रूप से 3990 रुपये नगद एवं खुड़खुड़िया जुआ का साजो-सामान मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। वैध लाइसेंस या दस्तावेज मांगने पर दोनों आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर उनके खिलाफ धारा 6(क) जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी:
- देवी सिंह सोरी, उम्र 50 वर्ष
- लक्ष्मी दास नेताम, उम्र 45 वर्ष
(दोनों निवासी – ग्राम धुंगियामुड़ा, थाना देवभोग)
जप्त सामग्री:
– कुल 3990 रुपये नकद
– खुड़खुड़िया जुआ का साजो-सामान
इस कार्रवाई में देवभोग थाना पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। जिले में पुलिस की यह सख्ती अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के लिए कड़ा संदेश है।