राजनांदगांव। CG NEWS:शहर के पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में उदयाचल संस्था द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव पर संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया । इस आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, महापौर मधुसूदन यादव, पद्मश्री पुखराज बाफना, पद्मश्री फुलबासन यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता हलीम बख्श गाजी मौजूद रहे। वहीं मुख्य वक्त के तौर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा शामिल हुए।
एक राष्ट्र एक चुनाव से देश में पड़ने वाले आर्थिक बोझ को खत्म करने सहित चुनाव से जुड़े अन्य मामलों में अपने विचार व्यक्त करते हुए संगोष्ठी में उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने केंद्र सरकार की इस राष्ट्रव्यापी पहल पर खुलकर बात करते हुए इस प्रस्ताव की सराहना की । संगोष्ठी सभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्य वक्ता शिवरतन शर्मा ने वन – नेशन – वन इलेक्शन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी । वहीं मंच पर उपस्थित विभिन्न वक्ताओं ने भी वन नेशन वन इलेक्शन के फायदे बताये ।
इस संगोष्ठी सभा के आयोजन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन पर सार्थक चर्चा हुई है । उन्होंने कहा कि आजादी के बाद लगातार तीन-चार चुनाव इसी तर्ज पर हुए हैं । उन्होंने बताया कि इसके बाद वर्ष 1968 के आसपास परिस्थितियों बदली मध्यवर्ती चुनाव हुए और फिर चुनाव अलग-अलग होने लगे। डॉ रमन सिंह ने कहा कि यह स्थिति फिर से आएगी और देश के 4 से 5 लाख करोड रुपए की बचत होगी । उन्होंने कहा कि भारत में हर साल एवरेज लगभग 6 चुनाव होते हैं, जिसमें पंचायत से लेकर लोकसभा तक के चुनाव शामिल है । उन्होंने कहा कि इस संगोष्ठी में आम सहमति से हम सब ने एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर प्रस्ताव पारित कर भेजा है । शहर के गौरव पथ के समीप विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने नालंदा परिसर की आधारशिला रखी। नालंदा परिसर को लेकर उन्होंने कहा कि यह परिसर विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक होगा । विद्यार्थियों को किताबें, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की काफी सुविधा मिलेगी । उन्होंने कहा कि यह साफ सुथरा बेहतर परिसर युवा पीढ़ी को समर्पित होगा ।
CG NEWS: वन नेशन वन इलेक्शन पर आयोजित संगोष्ठी सभा में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष
