मुख्य अतिथि विधायक ईश्वर साहू ने किया शिविर का शुभारंभ, दिव्यांगजनों को दी गई बैटरी चलित ट्रायसिकल
बेमेतरा। CG NEWS: सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत 24वें चरण का समाधान शिविर जनपद पंचायत साजा के अंतर्गत ग्राम डोंगीतराई के कृषि उपज मंडी में आज भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस शिविर का शुभारंभ साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ईश्वर साहू ने माँ सरस्वती की छवि पर पूजा-अर्चना कर किया। 10 ग्राम पंचायतों की भागीदारी, ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह डोंगीतराई क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले 10 ग्राम पंचायतों दृ लालपुर, गडुवा, डोंगीतराई, केशतरा, घोटवानी, बोड़, महीदही, बीजा, मुसवाडीह, और केवतरा-से बड़ी संख्या में ग्रामीण जन इस समाधान शिविर में पहुंचे। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारियों के समक्ष रखा और विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
समाधान शिविर में कुल 1821 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1762 आवेदन विभिन्न प्रकार की मांग से संबंधित थे, जबकि 59 आवेदन शिकायतों से जुड़े हुए थे। संबंधित विभागों द्वारा इन आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है।
मुख्य अतिथि ने दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्रायसिकल वितरित की
समाधान शिविर के दौरान दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई। जनपद पंचायत साजा के ग्राम गडवा निवासी बिनेश पटेल, ग्राम हाडाहुली निवासी सुमरन रजक, और ग्राम बेलतरा निवासी परेटन बाई को बैटरी चालित ट्रायसिकल प्रदान की गई। इस सहायता से अब वे अपने दैनिक जीवन में अधिक स्वतंत्रता और सुविधा का अनुभव कर सकेंगे। उप संचालक जिला समाज कल्याण श्रीमती बरखा कासू ने बताया क् ियह ट्रायसिकल समाज कल्याण विभाग की दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण योजना के अंतर्गत वितरित की गई है।