खैरागढ़-छुईखदान-गंडई। CG NEWS : जिले में सैकड़ों की संख्या में अवैध ईंट भट्ठे संचालित हो रहे हैं, कार्रवाई न होने से इन ईंट भट्ठा संचालकों के हौसले बुलंद है। प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में लगातार इन अवैध ईंट भट्ठों के संबंध में खबरें प्रकाशित होती है लेकिन अधिकारी इन ईंट भट्ठों पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करके आ जाते हैं, इस अवैध कारोबार से न केवल जंगल, जमीन और जल का अस्तित्व खतरे में है बल्कि प्रशासन को लाखों रुपए के राजस्व की क्षति भी हो रही है।
अवैध ईंट भट्ठे पर खनिज विभाग की चुप्पी का पता लगाने पत्रकारों ने बाजार अतरिया में संचालित ईंट भट्ठा संचालकों से कारोबार शुरू करने व पेचीदगियों से निपटने की जानकारी ली, पता चला कि इन अवैध ईंट भट्ठों पर कार्रवाई न करने के लिए अफसरों को कमीशन खिलाते हैं।
पत्रकार ग्राम बाजार अतरिया में संचालित राजकरण प्रजापति, स्थायी निवासी मध्यप्रदेश के ईंट भट्ठे में पहुंचे जहां हजारों की संख्या में ईंट पकने रखी हुई थी राजकरण ने मीडिया से बातचीत के दौरान वीडियो बाइट में बताया कि कार्रवाई न करने के एवज में खनिज अधिकारी बबलू पांडे द्वारा 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हैं ऐसा ही वहां आस पास मौजूद अन्य ईंट भट्ठा संचालकों का भी कहना है।
प्रेस क्लब ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया है कि मामले की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जनहित में संबंधित शिकायत पर नियमानुसार न्याय उचित एवं त्वरित कार्यवाही करने की कृपा करें। प्रेस क्लब ने कहा कि अवैध ईंट भट्ठों के संचालन को रोकने के लिए कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए और रिश्वतखोर दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए।