गरियाबंद। CG NEWS : छत्तीसगढ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा 22 मई 2025 गुरूवार को दो पालियों में प्री.बी.एड.एवं प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली पूर्वान्ह 10.00 बजे से 12.15 बजे तक प्री.बी.एड. की परीक्षा एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02.00 से 04.15 बजे तक प्री.डी.एल.एड. की परीक्षा आयोजित होगी। जिले में कुल 31 परीक्षा केन्द्रो मे परीक्षा आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली में प्री.बी.एड. की परीक्षा जिले के 18 परीक्षा केन्द्रो में आयोजित की जावेगी। द्वितीय पाली में प्री.डी.एल.एड. की परीक्षा जिले के 31 परीक्षा केन्द्रो में आयोजित होगी। प्रथम पाली पूर्वान्ह में प्री.बी.एड. की परीक्षा के 3973 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। द्वितीय पाली अपरान्ह में प्री.डी.एल.एड.के 6817 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इस प्रकार दोनों पालियों में कुल 10 हजार 790 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु रामसिंह सोरी डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी एवं विशाल कुमार महाराणा डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.) और चैतराम कोडप्पा, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी परीक्षा केन्द्रो के लिए एक-एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। साथ ही नकल प्रवृत्ति रोकने हेतु तीन सदस्यो का जिला स्तरीय उड़नदस्तादल दल का भी गठन किया गया है। परीक्षा प्रारंभ होने के समय 10.00 बजे के बाद एवं द्वितीय पाली में 02 बजे के बाद परीक्षार्थियों का प्रवेश निषेध रहेगा। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ स्वयं के पहचान हेतु वोटर आईडी, आधार कार्ड, ई-आधार कार्ड, पेनकार्ड, ड्राईविंग लाईसेस की मूल प्रति पहचान हेतु साथ लाना होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा हाल में प्रवेश नही दिया जावेगा। परीक्षा हाल में मोबाईल, केल्कुलेटर, डिजीटल घड़ी एवं कंपास या पाउच लाना लाना वर्जित है।