डेस्क। CG NEWS : रायपुर कचहरी चौक स्थित बाल आश्रम में आज विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग राज्य कार्यालय रायपुर की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक डॉ कुलदीप वर्मा, छत्तीसगढ खादी ग्रामोद्योग सस्था संघ रायपुर के अध्यक्ष अजय तिवारी, हरिवल्लभ अग्रवाल, अब्दुल अबिद एजाज, (विशेषज्ञ राजनांदगांव), खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारी लक्ष्मण राउत, अनुप श्रीवास्तव, अरूण मालखेडे तथ कर्मचारी जी पेदु नायक अभिनव झाडे, राजकुमार राही आदि उपस्थित थे कार्यक्रम के दौरान संस्था में निवासरत बालकों को शहद के उत्पादन तथा मधुमक्खी के पालन को लेकर एक डाक्यूमेंटी दिखाई गई साथ ही आज विश्व मधुमक्खी दिवस होने के कारण मुबई में आयोजित हो रहे कार्यकम को विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से दिखाया गया, इसके साथ ही बच्चों को शहद गुणकारी होने तथा इसके फायदे के बारे में ढेर सारी जानकारी बच्चों को दी गई, इसके अलावा बच्चों को यह भी बताया गया कि आज के दिन का क्या महत्व है इसकी शुरूआत कैसे हुई और शहद खाने से क्या क्या लाभ होता है इसके बारे में बच्चों को बताया गया ।