कोण्डागांव। CG NEWS: जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित केशकाल विकासखंड अंतर्गत खालेबेन्दी गांव के कोहड़ापारा में निवासरत सात परिवारों को वर्षों से पेयजल की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा था।
सुशासन तिहार 2025 के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में जानकारी मिलने पर कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना के निर्देश पर केशकाल एसडीएम अंकित चौहान के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शीघ्र समाधान की दिशा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर तत्परता से कार्रवाई की। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की जल आपूर्ति व्यवस्था मौजूद न होने तथा समस्या की गंभीरता को देखते हुए, विभाग ने प्राथमिकता के आधार पर कोहड़ा पारा में एक नया हैंडपंप स्थापित किया।
इस पहल से न केवल ग्रामीणों की वर्षों पुरानी समस्या का स्थायी समाधान हुआ, बल्कि उनके जीवन में सुविधा, सुरक्षा और सम्मान भी लौटा।शासन-प्रशासन की इस त्वरित और संवेदनशील पहल से ग्रामीणों ने शासन का आभार जताया।
CG NEWS:सुशासन तिहार में खालेबेन्दी के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी पेयजल समस्या का हुआ समाधान
