राजनांदगांव। CG NEWS: जिले के ग्राम करेठी की प्रज्ञा महिला स्व. सहायता समूह अध्यक्ष पर समूह की राशि गबन का आरोप लगाते हुए अन्य महिला सदस्यों ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक की है। इससे पहले डोंगरगांव थाने पहुंची इन महिलाओं ने डोंगरगांव थाने में लगभग 5 घंटे बैठा कर रखने के बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखने का आरोप लगाया है और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से अपनी शिकायत दी है ।
एसपी कार्यालय पहुंची पेमिन साहू, चित्ररेखा साहू और मुमताज बेगम ने कहा कि महिला समूह की अध्यक्ष गणेशिय बघेल के द्वारा फर्जीवाड़ा कर 11 लाख रूपये गबन किया गया है। समूह की अध्यक्ष के द्वारा नवीनीकरण के नाम से हमसे हस्ताक्षर करवाकर, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा डोंगरगांव से ऋण राशि 03-03 लाख दो बार आहरित किया गया। जिसकी जानकारी हमे नही थी। बैंक अधिकारियो के द्वार – ऋण राशि जमा नहीं होने पर, वसूली हेतु हमारे ग्राम करेठी में आकर हमसे संपर्क किये तो पत्ता चला कि अध्यक्ष गणेशिया बघेल के द्वारा अपने निजी उपयोग हेतु कुल राशि 6 लाख रूपये गबन कर लिया गया है। साथ ही समूह के नाम उसी बैंक में बचत खाता है जिसमे से भी राशि ढाई लाख व वंदना ग्राम संगठन से भी ढाई लाख रुपये आहरण किया है। महिलाओं ने मांग की है कि समूह के अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई की जाए।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिलाओं ने कहा कि डोंगरगांव थाने में टीआई ने उन्हें सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बैठाया रखा लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। वही उन्होंने बताया कि टीआई के द्वारा एक माह रुकने कहा गया, जिसके बाद वह सभी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची है।
CG NEWS: महिला समूह अध्यक्ष पर गबन का आरोप, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दिया ज्ञापन
