नई दिल्ली। FIH Junior Women’s World Cup 2025 : भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम अर्जेंटीना के रोसारियो शहर के लिए रवाना हो गई है, जहां वह 25 मई से 2 जून तक आयोजित होने वाले चार देशों के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। यह टूर्नामेंट दिसंबर में होने वाले एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप की अहम तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।
इस टूर्नामेंट में भारत के साथ मेजबान अर्जेंटीना, उरुग्वे और चिली की टीमें भाग लेंगी। भारत को राउंड-रॉबिन चरण में पहला मुकाबला 25 मई को चिली, फिर 26 मई को उरुग्वे, और 28 मई को अर्जेंटीना से खेलना है।
गोलकीपर निधि को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि तेज़तर्रार फॉरवर्ड हिना बानो उप कप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगी। हॉकी इंडिया ने इस मौके को खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय चुनौती और अनुभव अर्जित करने का मंच बताया है।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ने रवाना होने से पहले टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह टूर्नामेंट हमारे युवा खिलाड़ियों के कौशल और संयम की परीक्षा है। हमें पूरा विश्वास है कि ये खिलाड़ी भारत का नाम रोशन करेंगी।”
टीम की नजरें न सिर्फ टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने पर हैं, बल्कि विश्व कप से पहले रणनीतियों को परखने और तालमेल को मजबूत करने पर भी हैं।
भारतीय खेल प्रेमियों की निगाहें अब अर्जेंटीना की धरती पर टीम इंडिया की रफ्तार और जुनून पर टिकी हैं।