बिलासपुर। GRAND NEWS : कॉर्पोरेट कंपनियों को सीधी टक्कर देने मैदान में उतरा ग्रैंड विजन, अब बिलासपुर समेत प्रदेशभर के उपभोक्ताओं को मिलेगी विश्वसनीय, स्थिर और अंतरराष्ट्रीय स्तर की केबल नेटवर्क सेवा। ग्रैंड विजन के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने ऑपरेटरों से मुलाकात कर भरोसा जताया कि कंपनी कम खर्च में हाई क्वालिटी सेवा उपलब्ध कराएगी। साथ ही चेयरमैन ने कहा कि ग्रैंड विजन उपभोक्ताओं को न केवल इंटरनेशनल, नेशनल और लोकल चैनल दिखाएगा, बल्कि बिना रुकावट और शिकायत के गुणवत्तापूर्ण सेवा भी सुनिश्चित करेगा।
चेयरमैन होरा ने बताया कि आमतौर पर केबल सेवा में रुकावट और शिकायतों की अनदेखी एक आम समस्या रही है, लेकिन ग्रैंड विजन इस सोच को बदलने आया है। कंपनी का उद्देश्य उपभोक्ताओं को कम खर्च में अधिक चैनल उपलब्ध कराना है और ऐसा अनुभव देना है, जो अब तक केबल नेटवर्क में नहीं मिला। उन्होंने यह भी कहा कि उपभोक्ता अपने आसपास की गतिविधियों को भी अब टीवी स्क्रीन पर देख सकेंगे।
बैठक के दौरान ग्रैंड ब्रॉडकास्ट की तकनीकी विशेषताओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इसमें बताया गया कि ग्रैंड विजन किस तरह से स्थायी, पारदर्शी और हाई-क्वालिटी नेटवर्क सेवा प्रदान कर रहा है। आने वाले समय में यह नेटवर्क और भी अधिक प्रभावशाली, स्मार्ट और उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुरूप उन्नत सुविधाओं से लैस होगा, जिससे डिजिटल मनोरंजन का अनुभव और बेहतर हो सकेगा।