कुआलालंपुर। Malaysia Masters 2025 : मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत को मिली मिली-जुली शुरुआत—एच.एस. प्रणय और किदाम्बी श्रीकांत ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है, जबकि पी.वी. सिंधु को पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
प्रणय ने जापान के 5वीं वरीयता प्राप्त केंटा निशिमोटो को बेहद रोमांचक मुकाबले में 19-21, 21-17, 21-16 से हराया। यह मुकाबला 82 मिनट तक चला, जिसमें प्रणय ने पहला गेम गंवाने के बावजूद शानदार वापसी की और आक्रामक रैली गेम से विरोधी को चौंका दिया।
वहीं, श्रीकांत ने क्वालीफायर से आगे बढ़ने के बाद अपने अभियान को और मजबूत करते हुए चीन के 6वीं वरीयता प्राप्त लू गुआंग जू को 23-21, 13-21, 21-11 से पराजित किया। निर्णायक गेम में श्रीकांत ने शानदार नियंत्रण और तेजी से अंक बटोरते हुए एकतरफा अंदाज़ में जीत दर्ज की।
दूसरी ओर, भारत की दिग्गज शटलर पी.वी. सिंधु को निराशाजनक शुरुआत मिली। उन्हें पहले ही दौर में हार झेलनी पड़ी, जिससे टूर्नामेंट में भारत की महिला एकल चुनौती को झटका लगा है।
अब सबकी निगाहें प्रणय और श्रीकांत के अगले दौर के मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां उन्हें और भी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
क्या भारत को मिलेगा एक और खिताब? इंतज़ार रहेगा अगली बड़ी टक्कर का।