रायपुर/बस्तर। Naxalites Encounter : छत्तीसगढ़ पुलिस और बस्तर में तैनात अर्धसैनिक बलों को नक्सल विरोधी अभियान में अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने एक बड़ी मुठभेड़ में माओवादियों के महासचिव और सेन्ट्रल कमेटी के टॉप लीडर नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू को मार गिराया है।
बसवराजू पर करोड़ों रुपये का इनाम घोषित था और वह बीते कई वर्षों से देश के सबसे वांछित नक्सली नेताओं में से एक था। यह ऑपरेशन बस्तर के जंगलों में बेहद गोपनीय और रणनीतिक ढंग से अंजाम दिया गया।
प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट
इस बड़ी सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर सुरक्षा बलों को बधाई दी। उन्होंने लिखा—
“इस उल्लेखनीय सफलता के लिए हमें अपनी सेनाओं पर गर्व है। हमारी सरकार माओवाद के खतरे को खत्म करने और हमारे लोगों के लिए शांति और प्रगति का जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी राहत
बसवराजू की मौत न केवल नक्सलियों के नेटवर्क के लिए बड़ा झटका है, बल्कि यह राज्य और केंद्र सरकार की संयुक्त रणनीति की बड़ी जीत भी मानी जा रही है। अब सुरक्षा एजेंसियों की निगाहें अन्य टॉप लीडर्स और उनके ठिकानों पर केंद्रित हैं।
बस्तर में खत्म हो रहा है ‘लाल आतंक’
विशेषज्ञों का मानना है कि इस कार्रवाई से बस्तर में नक्सलियों का मनोबल टूटेगा और संगठन की कमर टूटने की कगार पर है। राज्य के गृह विभाग ने इसे “ऐतिहासिक उपलब्धि” करार दिया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी सुरक्षाबलों के इस कामयाबी पर ट्वीट किया है। सीएम ने लिखा, ” जारी है विजय का शंखनाद, खत्म हो रहा नक्सलवाद.. यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
सरकार ने जताया संकल्प
छत्तीसगढ़ सरकार ने स्पष्ट किया है कि नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने तक अभियान जारी रहेगा। गृह मंत्री ने भी कहा कि माओवादी हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।