रायगढ़। CG News: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पटेलपाली सब्जी मंडी प्रांगण में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रायगढ़ शहरी क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र एवं पुसौर ब्लॉक से कुल 58 जोड़ों ने विधिवत रूप से परिणय सूत्र में बंधकर नया जीवन आरंभ किया। इस पुनीत अवसर पर विवाह संस्कार गायत्री परिवार द्वारा संपूर्ण वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न कराया गया, जिससे कार्यक्रम में सनातन संस्कृति की गरिमा देखते ही बनी।
इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रायगढ़ विधायक एवं छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी जोड़ों को रायगढ़ विधायक कार्यालय की ओर से 5-5 हजार रुपए अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की। गायत्री परिवार के प्रति अपने पुराने लगाव को साझा करते हुए उन्होंने वैदिक परंपरा से विवाह संपन्न कराने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में रायगढ़ नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान, नगर निगम सभापति डिग्री लाल साहू, जनपद पंचायत रायगढ़ एवं पुसौर के अध्यक्ष, सरपंचगण, वार्ड पार्षद एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी लक्ष्मी नारायण कच्छप ने बताया कि शासन द्वारा प्रत्येक जोड़े को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसमें से 35 हजार रुपए की राशि सीधे नववधू के बैंक खाते में जमा की जाएगी, जबकि शेष 15 हजार रुपए विवाह आयोजन के खर्च हेतु उपयोग किए गए हैं। जिले के लिए कुल 150 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। समारोह के दौरान महापौर जीवर्धन चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिससे समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सम्मानपूर्वक विवाह संपन्न करने में मदद मिल रही है। उन्होंने सभी नवदंपतियों को विवाह उपरांत मिलने वाली राशि का सदुपयोग करने और संयमित, व्यवस्थित जीवन जीने की बात कही।