रायगढ़। CG News: खरसिया विधायक व पूर्व मंत्री उमेश पटेल दो दर्जन से अधिक खरसिया के रहवासियों के साथ पहुंचे कलेक्ट्रेट। कलेक्टर से मिलकर खरसिया रेलवे साइडिंग में चल रहे अवैध कोयला डंपिंग यार्ड को बंद करने की मांग रखी। मिला आश्वासन जल्द होगी कार्यवाही।
आज पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल दो दर्जन से अधिक खरसिया के रहवासियों के साथ रायगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से मुलाकात कर एक ज्ञापन सोपा। ज्ञापन के माध्यम से खरसिया के रहवासियों ने कलेक्टर को अवगत कराया की खरसिया के रेलवे साइडिंग में अवैध रूप से कोयला डंपिंग एवं लोडिंग अनलोडिंग का कार्य किया जा रहा है। जबकि वहां गेहूं, शक्कर , चावल, खाद, नमक इत्यादि की रेक लगती थी। पर अब वहां अवैध रूप से कोयला का भी कार्य किया जा रहा है। विगत कुछ माह पूर्व से ही यह अवैध कार्य शुरू किया गया है। आगे उन्होंने यह भी बताया कि कोयला की डंपिंग एवं लोडिंग होने से उसे क्षेत्र से लगे करीब आधा दर्जन वार्ड प्रभावित हो रहे हैं।
आसपास प्रदूषण का मात्रा काफी बढ़ गया है। काले धुएं का गुबार और काली डस्ट की परत जम जा रही है। आसपास रहने वाले सैकड़ो लोगों को सांस संबंधी बीमारियों का भी डर बना हुआ है। आगे उन्होंने यह भी बताया कि इस अवैध डंपिंग यार्ड को पर्यावरण विभाग द्वारा स्वीकृति भी नहीं मिली है, जिसकी कॉपी भी कलेक्टर को दी गई। अतः ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को इस समस्या से अवगत कराया और जल्द से जल्द अवैध कोयला डंपिंग यार्ड को बंद करने की मांग रखी। कलेक्टर ने भी गंभीरता पूर्वक सभी की बातों को
सुना और आश्वासन दिया कि जल्दी इसकी जांच कर इस पर कार्यवाही की जाएगी।