बिलासपुर। CG NEWS : जिले से एक बड़ी ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, जहां शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर शहर की एक महिला से 60 लाख रुपये की ठगी की गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाली एक महिला को शेयर बाजार में निवेश के बदले मोटा मुनाफा देने का लालच दिया गया। शुरूआत में उसे मामूली मुनाफा भी भेजा गया जिससे महिला का भरोसा मजबूत हो गया। इसके बाद जालसाजों ने गारंटी का झांसा देकर अलग-अलग किश्तों में 60 लाख रुपये की भारी रकम निवेश करवा ली।