भानुप्रतापपुर। CG NEWS:अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन का वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी भानुप्रतापपुर पहुंचे थे।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अमृत भारत योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग ने भी सभा को संबोधित किया। रायपुर मंडल के एडीआरएम बजरंग अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर सहित कुल 5 ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जिन्हें पुनर्विकसित किया गया है, जिसमें भानुप्रतापपुर भी शामिल है। रेलवे स्टेशन में सुविधाओं का विस्तार होने से यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।
इस दौरान अंतागढ़ विधायक विक्रमदेव उसेंडी, कांकेर विधायक आशाराम नेताम जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी, नगर पंचायत अध्यक्ष भानुप्रतापपुर निखिल सिंह राठौर भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास नक्सल क्षेत्र में विकास की नई दिशा की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। यह ग्रामीण क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देगा और यात्रियों को अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा।”
बस्तर क्षेत्र में विकास को लेकर बढ़ावा देने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। भानुप्रतापपुर अंतागढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए कम पैसे में ग्रामीणों को रायपुर दुर्ग जाने की सुविधा मिलेगी। यह क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी मदद करेगा।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों की निबंध की प्रतियोगिता की गई, जिसमें पहले, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सम्मानित किया। यह बच्चों के लिए एक प्रेरणादायक क्षण था और उन्हें अपनी प्रतिभा को पहचानने का अवसर मिला।