रायगढ़। CG NEWS: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। बुधवार दोपहर एक मानसिक रूप से कमजोर युवती जब अपने मोहल्ले से पचधारी डेम नहाने गई थी, तभी उसी के मोहल्ले के चार लड़के वहां पहुंचे और उसे झांसे में लेकर एक मालवाहक वाहन में सामूहिक दुष्कर्म किया।
रायगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली मानसिक रूप से कमजोर युवती कल दोपहर पचधारी डेम नहाने गई हुई थी।तभी पीड़िता के मोहल्ले के चार लड़के आए और उसे घर छोड़ने को कहा,उसके बाद एक मालवाहक वाहन में घर छोड़ने के बहाने उन चारों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण खुद को पूरी तरह से बचा नहीं सकी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे घर के पास छोड़कर फरार हो गए।घटना से आहत युवती ने जब घर पहुंच कर अपने परिजनों को आपबीती सुनाई, तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत युवती को साथ लेकर महिला थाना रायगढ़ पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।मामला दर्ज होते ही महिला थाना पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की।
अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुछ ही घंटों में चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के बाद सभी ने अपराध स्वीकार कर लिया है।पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में से दो नाबालिग हैं, जबकि दो की उम्र 18 वर्ष से अधिक है। नाबालिगों को किशोर न्याय अधिनियम के तहत बाल संप्रेक्षण गृह भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जबकि अन्य दो बालिग आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।पीड़िता का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल में कराया गया, जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है। साथ ही, उसे मानसिक व कानूनी सहयोग उपलब्ध कराने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग से भी समन्वय किया जा रहा है।घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में आक्रोश का माहौल है। लोगों ने मांग की है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसा कृत्य करने की हिम्मत न कर सके।