आरंग।CG NEWS: नगर पालिका परिषद् आरंग क्षेत्र में सुशासन तिहार 2025 के तहत कल 23 मई शुक्रवार को आरंग के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम हायर सेकण्डरी स्कूल में आयोजित होगा। जिसमे समाधान शिविर, विकास कार्यों का लोकार्पण औरभूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में नागरिको की समस्याओं का समाधान, एएचपी आवास आबंटन, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र आबंटन, राशन कार्ड वितरण सहित शासन की योजनाओं से नागरिको को लाभांवित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल सांसद, लोकसभा क्षेत्र रायपुर पूर्व केबिनेट मंत्री छ.ग. शासन होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु खुशवंत साहेब उपाध्यक्ष-अनु.जा.वि.प्रा. छ.ग. शासन विधायक, विधानसभा आरंग करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. संदीप जैन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आरंग एवं ध्रुव कुमार मिर्धा अध्यक्ष, चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड छ.ग. शामिल होंगे। कार्यक्रम में नवीन अग्रवाल अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर, श्याम कुमार नारंग जिलाध्यक्ष भा.ज.पा. रायपुर ग्रामीण, टाकेश्वरी साहू, अध्यक्ष- जनपद पंचायत, देवनाथ साहू अध्यक्ष भा.ज.पा. मण्डल आरंग हिरामन कोशले उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद आरंग सभापतिगण- सेवती तोषण साहू, नरेन्द्र लोधी, भानमती राकेश सोनकर, सुनीता विनायक धुरंधर, चित्ररेखा विक्रम परमार, पुष्कर साहू एवं पार्षदगण खिलावन निषाद, उमाकांत यादव, ईश्वर पटेल, श्रीमती दीक्षा सूरज सोनकर, खुशबू राकेश शर्मा,समीर सागीर गोरी, संतोष लोधी, विरेन्द्र कंडरा शरद गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।