राजनांदगांव। CG NEWS: जिले भर में 22 हजार 772 परीक्षार्थियों के लिए आयोजित हुई इस परीक्षा में शिक्षक बनने की चाहत लिए हजारों युवाओं ने प्री-बीएड और प्री-डीएलएड की परीक्षा दी। इसके लिए जिले में 53 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12.15 बजे तक प्री-बीए की परीक्षा आयोजित हुए, वहीं दोपहर 2 बजे से 4.15 बजे तक प्री-बीएलएड की परीक्षा संपन्न हुई। शिक्षक बनने के लिए आयोजित हुई इस परीक्षा में युवाओं का खासा उत्साह नजर आया। परीक्षा को लेकर खासकर युवतियों और महिलाओं ने अपनी खासी तैयारी की हुई थी। इस परीक्षा को लेकर महिलाओं में खासी रूची रहती है।
दिग्विजय महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं सहायक समन्वयक प्री – बीएड एग्जामिनेशन डॉ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि
प्री-बीएड के लिए प्रथम पाली में 24 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। जिसमें कुल परीक्षार्थियों की दर्ज संख्या 8504 थी। इस परीक्षा में 5895 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे वहीं, 2609 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे ।
द्वतीय पाली में दोपहर 2 बजे से 4.15 बजे तक 53 केन्द्रों में आयोजित हुई प्री- डीएलएड की परीक्षा आयोजित हुई। इस परीक्षा के लिए कुल 14268 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था जिसमे 11119 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे । वहीं 3149 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे ।
बाईट – शैलेन्द्र सिंह, सहायक समन्वयक B.Ed एग्जामिनेशन
प्री-बीएड की परीक्षा देकर निकले खिलेंद्र कुमार, आशा साहू, सोनम सिन्हा ने बताया कि परीक्षा में जैसी उनकी तैयारी थी, वैसे ही प्रश्न आये थे । उन्होने कहा कि सारे प्रश्न सिलेबस से थे। उन्होंने कहा कि माइनस मार्किंग नहीं होने की वजह से सभी प्रश्न हल करने का प्रयास किया है। वही सामान्य ज्ञान, हिंदी, इंग्लिश से अच्छे प्रश्न आए थे ।
CG NEWS: शिक्षक बनने की तमन्ना पाले हजारों युवाओं ने दी प्री बीएड, डीएलएड की परीक्षा
