गरियाबंद, 22 मई 2025।
जनपद पंचायत फिंगेश्वर में पदस्थ संकाय सदस्य अभय प्रकाश साहू को कर्मचारियों की शिकायत के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से एसडीएम कार्यालय राजिम में अटैच कर दिया है। यह आदेश जिला पंचायत सीईओ द्वारा कलेक्टर बी.एस. उइके के निर्देश पर जारी किया गया है।
दरअसल, मनरेगा शाखा के अधिकारी-कर्मचारियों ने आरोप लगाया था कि सुरसाबांधा में आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर के दौरान संकाय सदस्य अभय साहू ने सहयोगी कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। उक्त घटना के संबंध में कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
कलेक्टर श्री उइके ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर तत्काल उचित कदम उठाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद जिला पंचायत द्वारा आदेश जारी करते हुए श्री साहू को एसडीएम कार्यालय राजिम में अटैच कर दिया गया है, जहां वे एसडीएम द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
यह प्रशासनिक कार्रवाई जिले में कार्यस्थल की मर्यादा और शालीनता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश के रूप में देखी जा रही है। प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि सरकारी कार्यालयों में अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार की कोई जगह नहीं है।