रायपुर। Raipur : अवंती विहार व्यापारी संघ द्वारा अवंती विहार मुख्य मार्ग पर अवैध अतिक्रमण को हटाने आज शंकर नगर जोन अध्यक्ष साधना प्रमोद साहू को ज्ञापन सौंप तत्काल कार्यवाही की मांग की गई, उक्त जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष राजकुमार राठी ने बताया कि अतिक्रमण के चलते मुख्य मार्ग पर शाम के समय रोजाना यातायात की विकराल समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राठी ने बताया कि अवंती विहार मुख्य मार्ग लगभग 70 कालोनियों को जोड़ता है एवं प्रतिदिन 1 लाख से अधिक राहगीरों की मुख्य मार्ग से आवाजाही होती है लेकिन अटल चौक के नजदीक ठेले वालों द्वारा अवैध शेड के निर्माण के चलते मुख्य मार्ग की चौड़ाई आधी रह गई है जिसे तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश जोन अध्यक्ष साधना प्रमोद साहू द्वारा जोन कमिश्नर को दिया गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान अध्यक्ष राजकुमार राठी,महामंत्री किशोरचंद नायक, उपाध्यक्ष सुब्रत घोष, संरक्षक संतोष श्रीवास्तव,अखिल चटर्जी, डॉ.सुजीत परिहार,मोनू आहूजा,अभिषेक गुप्ता उपस्थित रहे।