खैरागढ़(सालहेवारा)।CG NEWS: गंडई जिले के साल्हेवारा में सितंबर 2024 को बांध टूट जाने से बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई थी जिससे लोगों के घरों में पानी घुस जाने से कई गरीब लोगों के मकान ढह गये। जिसके बाद मौके पर कलेक्टर सहित प्रशासनिक टीम ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया था किन्तु बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने का जो वादा किया वो आज भी पूरा नही किया गया है। बाढ़ पीड़ित परिवार झोपड़ी बनाकर अपना गुजारा कर रहे हैं जिन्हें मानसून में फिर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा जिसको लेकर बाढ़ पीड़ित परिवार के लोग कलेक्टोरेट पहुंचे और अपर कलेक्टर से मिलकर जल्द मुआवजा दिये जाने की मांग की।