जांजगीर-चांपा। CG NEWS: प्रार्थी हनी अग्रवाल ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसका घटोली चौक के पास चांपा मे दुकान है जिसमें भवन निर्माण सामग्री की बिक्री करता है। घटना दिनांक 18-19.05.2025 के दरम्यानि रात इसके दुकान के सामने रखें 3.5 टन राड (सरिया) को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। इसी तरह पास के एक अन्य दुकान संचालक तनिष्का टाइल्स बिरमा राम गुरज़र ने बताया कि इसका मार्बल टाइल्स का शोरूम है जहां से इसी घटना दिनांक को अज्ञात आरोपियों द्वारा ग्रेनाइट पत्थर तथा अन्य सामग्री चोरी कर लिया गया है उक्त घटना के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर थाना चांपा में तत्काल पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक पुलिस टीम मौके की ओर रवाना किया गया पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल पहुंचकर साक्ष्य संकलन की गई ,जांच के दौरान पुलिस टीम ने सूचना तंत्र ,तकनीकी निगरानी और सक्रियता से अन्वेषण के दौरान पता चला कि पुलिस लाइन जांजगीर में पदस्थ आरक्षक शशिकांत कश्यप भी चोरी की घटना में संलिप्तता होने के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया जिस पर प्रकरण में विस्तृत जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त होने पर थाना चांपा ,जांजगीर कोतवाली एवं साइबर सेल से एक संयुक्त टीम आरोपियों की पता तलाश हेतु रवाना किया गया जो पुलिस टीम के द्वारा आरक्षक शशिकांत कश्यप को उसके निवास भाटापारा वार्ड क्रमांक 25 जांजगीर से पकड़ा गया और आरक्षक से पूछताछ करने पर आरक्षक प्रारंभिक तौर पर पुलिस टीम को गुमराह करता रहने परंतु बारीकी से तथा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पूछताछ करने पर आरक्षक ने अपने अन्य साथियों के साथ अलग-अलग स्थान पर चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया तथा पूछताछ पर बताया ,सभी मिलकर चोरी करना स्वीकार किए घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे उक्त आरक्षक के निशानदेही पर अलग-अलग स्थान से 04 नाबालिक एवं 04 आरोपी सहित कुल 08 को पकड़ा गया जिनके कब्जे से चोरी के छड़ (सरिया), ग्रेनाइट पत्थर तथा अन्य निर्माण सम्बन्धी सामग्री तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पल्सर क्रमांक CG11AZ7026 एवं पिकअप वाहन क्रमांक CG11AF5288 कुल कीमती 10 लाख रुपए को बरामद किया गया जाकर 04 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, तथा 04 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा ।
उक्त आरक्षक शशी कांत कश्यप वर्तमान में पुलिस लाइन जांजगीर में आरक्षक के पद पर पदस्थ है और जांजगीर के वार्ड क्रमांक 25 भाटापारा में अपना स्वयं का मकान बना रहा है उक्त आरक्षक के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ अलग-अलग थाना क्षेत्र में हार्डवेयर सामग्री बिक्री करने वाली दुकानों से अलग – अलग घटना दिनांक को अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर निर्माण सामग्री जैसे छड़ सीमेंट ग्रेनाइट पत्थर को चोरी किया गया है चोरी करके अपने निर्माणाधीन मकान में उपयोग कर रहा था तथा चोरी का कुछ हिस्सा बंटवारे में अपने अन्य साथियों को दिया है उक्त आरक्षक के विरुद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 210/ 25 धारा 303 (2)BNS तथा अपराध क्रमांक 212/25 धारा 303 (2),3(5) BNS तथा कोतवाली थाना में अपराध क्रमांक 248/ 25 धारा 303(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध किया गया है सभी तीनों मामलो मे उक्त आरक्षक को गिरफ्तार किया गया है, तथा उक्त आरक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही पृथक से की जाएगी*