रायपुर।CG NEWS: “कुछ फर्ज हमारा भी KFHB NGO” संस्था, छत्तीसगढ़ में हर दिन निःशुल्क सेवा के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद कर रही है – चाहे वह भोजन, स्वास्थ्य, स्वच्छता या शिक्षा हो। आज संस्था ने रायपुर के वृंदावन हॉल में अपना 7वा स्थापना दिवस मनाया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में महापौर मीनल चौबे शामिल हुईं। उन्होंने संस्था के कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह समाजसेवा करते रहने की शुभकामनाएं दीं।
संस्था के अध्यक्ष नितिन सिंह राजपूत ने बताया कि वे निर्धन बच्चों को कंप्यूटर प्रशिक्षण देते हैं और आज के कार्यक्रम में बच्चों को स्कूल किट व बैग, साथ ही दिव्यांगजनों को साइकिल प्रदान की जाएगी। संस्था लगातार समाज सेवा में जुटी है और आगे भी इसे जारी रखेगी।