धरसींवा। CG NEWS: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर के सड्डू स्थित निजी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। उन्होंने चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ से चर्चा कर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और विभिन्न विषयों पर जानकारी ली और उन्होंने नागरिकों और अस्पताल प्रबंधन को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रदेश के मुखिया ने कहा कि ITSA Hospitals केवल इलाज नहीं कर रहे, बल्कि एक विश्वास और भरोसे का केंद्र बना रहे हैं जहाँ तकनीक के साथ-साथ संवेदना भी मौजूद है। इनका प्रयास है कि छत्तीसगढ़ के हर नागरिकों को विश्वस्तरीय इलाज,अपनों के बीच, अपनों के साथ मिले।”
इस अस्पताल के माध्यम से न केवल बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी, बल्कि चिकित्सा शिक्षा, रिसर्च और स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार के नए अवसर भी सृजित होंगे।यह नवीन अस्पताल छत्तीसगढ़ के साथ पूर्वी मध्यप्रदेश और पश्चिमी ओड़िशा के लोगों के लिए उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का नया केंद्र बनेगा। जनकल्याण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी, उप-मुख्यमंत्री अरुण साव जी, विजय शर्मा जी, मंत्री लखन देवांगन जी, श्याम बिहारी जायसवाल जी, विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा जी, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा जी, राजेश मूणत जी, सुनील सोनी जी एवं अस्पताल प्रबंधन व बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे|
CG NEWS: 350 बिस्तरों वाले अत्याधुनिक ITSA अस्पताल के भव्य लोकार्पण में शामिल हुए विधायक अनुज
